हिंदी दिवस पर स्कूल में किया कार्यक्रम का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

संजय वर्मा


हरिद्वार, 14 सितम्बर। हिंदी दिवस के अवसर पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण एवं निबंध के माध्यम से हिंदी के महत्व और राष्ट्रीय एकता में हिंदी के योगदान पर विचार प्रकट किये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार शर्मा, समाजसेवी एवं गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ राजभाषा भी है।

उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अधिक बोली जानी वाली और समझी जाने वाली हिंदी भाषा राष्ट्र की एकता, अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। उन्होंने अपने भाषण में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए हिंदी के मूर्धन्य विद्वानों लेखको भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा, मैथिलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चैहान, निराला आदि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हिंदी में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अशोक मानवी ने नेहरू युवा केंद्र का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां छात्र-छात्राओं में स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है।

वहीं बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा भी परिलक्षित होती है। प्रगत भारत के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने विद्यार्थियों से आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करने का आह्वान करते हुए कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम देश की संस्कृति, सभ्यता, वीरांे, महापुरुषों, शहीदों, बलिदानियों को समर्पित कार्यक्रम है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं से देश की एकता, अखण्डता कायम रखने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। प्रतियोगिता के विजयी छात्र, छात्राओं को पुरूस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा एवं विद्यालय के शिक्षक प्रभात मिश्रा ने किया।

प्रतियोगिता में मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद एकेडमी कांगड़ी के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में पदम सिंह, कमल कुमार सहित विद्यालय परिवार ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *