निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


असाध्य रोगों के उपचार में कारगर है होम्योपैथी चिकित्सा-फुरकान अंसारी
हरिद्वार, 28 जनवरी। समाजसेवी फुरकान अंसारी के मैदानियान स्थित कार्यालय पर होम्योपैथिक विभाग के सौजन्य से आयोजित निःशुल्क बहुउद्धेशिय होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने दीप जलाकर किया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जगजीतपुर डा.बृजेश चौबे एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जिला अस्पताल डा.दीपा देवी द्वारा जोडो का दर्द, महिलाओं से सम्बंधित रोगों, त्वचा रोग, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच कर उचित परामर्श दिया।

शिविर में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के प्रति भी लोगों को जानकारी दी गयीं साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया। शिविर में 545 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं दी गयी। शिविर के आयोजन के लिए फुरकान अंसारी को बधाई देते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि शिविर के माध्यम से लोगों को होम्योपैथी चिकित्सा का लाभ मिलेगा। फुरकान अंसारी ने कहा कि होम्यापैथी चिकित्सा कई असाध्य रोगों के उपचार में कारगर है। ज्यादा से लोगों को इस चिक्तिसा पद्धति का लाभ मिले। इसी के दृष्टिगत शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एजाज हसन ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए।

जिससे महंगी चिकित्सा के दौर में गरीबों को लाभ मिल सके। इस दौरान डा.दीपा, बृजेश चैबे, सिद्धांत रावत, सतीश, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय, पार्षद प्रिंस लोहट, पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, जमशेद खान, हाजी मुकर्रम गुज्जर, तहसीन, शहाबुद्दीन, एजाज हसन, मोहन जोशी, श्यामल प्रधान, विशाल राठौड़, अज्मत अल्वी, एडवोकेट गुलबहार खान, नसीम सलमानी, शाहबाज हसन, पप्पन कुरैशी, नदीम सलमानी, मौलाना आरिफ, सागर, प्रिंस अग्रवाल, तरित श्रीकुंज, मोहसिन मंसूरी, दिलशाद मलिक, प्रिंस अग्रवाल शोएब राना, अलाउद्दीन अंसारी, अमित अरोड़ा, सुधीर शर्मा, अविरल चैहान, मनन ढींगरा, विश्वास सक्सेना, वैशाली अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *