तनवीर
हरिद्वार, 29 सितम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में रविवार देर रात अंबेडकर की मूर्ति के पास नाला निर्माण के दौरान एक मकान की दीवार और छत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। मकान में पहले से दरारें आई हुई थी। खुदाई के दौरान मकान के नीचे से मिट्टी खिसक गई। जिसके बाद मकान जमींदोज हो गया।
भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल राठौर ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग बड़े नाले का निर्माण करा रहा है। बताया के नाले के किनारे पर कई मकान और दुकानें बनी हुई है। बताया कि देर रात नाले की खुदाई के दौरान अनिल का मकान भरभरा कर गिर गया। अनिल साउंड सिस्टम का काम करता है। मकान पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था। गनीमत रही कि मकान गिरने के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। बताया कि क्षेत्र में नाला निर्माण के दौरान कई मकान या दुकान क्षतिग्रस्त हो रही है, तो उसका पुनर्निर्माण संबंधित ठेकेदार करा रहा है। बताया कि क्षेत्र में नाले की भूमि पर सैकड़ों मकान बने हुए है।