तनवीर
ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय
हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष नगर में जनसभा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय है, क्योंकि राजीव शर्मा और सभी भाजपा सभासदों ने अपने कार्यकाल में नगर पालिका की प्रत्येक गली सड़क स्ट्रीट लाइट सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा है और सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चले हैं।

उन्होंने कहा कि अब जनता को जीत इस रूप में करनी है कि जब परिणाम आए तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पूछे कि उत्तराखंड में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली नगर पालिका कौन सी है तो उसमें पहले शिवालिक नगर का नाम आए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी जनसभा को संबोधित किया।

नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि हमने बजट के अभाव में भी इस पालिका में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी है। हमने निरंतर इस क्षेत्र की जनता के सुख-दुख बांटने का काम किया और पूरे 5 साल और उसके बाद एक साल बाद भी लगातार जनता के लिए विकास की नित्य नई योजनाएं बनाई हैं। संजीव चौधरी ने कहा कि राजीव शर्मा अनुभवी नेता है। शिवालिक नगर पालिका के विकास में अपना योगदान देंगे। निश्चित रूप से शिवालिक नगर की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देंगी।
जनसभा में देवी सिंह राणा, संजीव गुप्ता, डॉ राजकुमार यादव, अरविंद कुशवाहा, अरुणा देवी, रमेश पाठक आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।