विडियो :-आईटीआई जगजीतपुर में किया दीक्षांत समारोह का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


173 छात्रों को प्रदान किए प्रमाण पत्र

हरिद्वार, 17 सितम्बर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जगजीतपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया।

समारोह का शुभारंभ जगजीतपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अमित कुमार कल्याणी, मुख्य अतिथी आईटीसी लि. के एचआर अल्ताफ हुसैन, ल्यूमिनस की एचआर साक्षी चौहान रोशनाबाद आईटीआई के प्रधानाचार्य प्रेमचंद, उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश चौहान, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह कांबोज, जिला सचिव दिनेश कुमार, आईटीआई हरिद्वार के प्रभारी कार्यदेशक सतीश उप्रेती, रोशनाबाद आईटीआई के कार्यदेशक अमित कुमार ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन कर किया।

समारोह में हरिद्वार, रोशनाबाद व लकसर आईटीआई के विभिन्न ट्रेड के 173 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ ट्राफी भी प्रदान की गयी। दीशांत सामारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को सबोधित करते हुए आईटीआई जगजीतपुर के प्रधानाचार्य अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को निखारें और देश के विकास में योगदान करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। छात्रों की सुविधा के लिए आईटीआई में कई कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सिडकुल की कई कंपनियों से एमओयू साईन किया गया है। आईटीआई से पास आउट होने वाले छात्रों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलते हैं। मुख्य अतिथी आईटीसी लि.के एचआर अल्ताफ हुसैन ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर निकलने वाले छात्र विभिन्न कंपिनयों व संस्थान के साथ जुड़कर देश को आगे ले जाने में भागीदारी करेंगे।

समारोह में अनुदेशक राजेश कुमार, अवनीश कुमार, पंकज कुमार, प्रियंक त्यागी, पूजा नेगी, राजेश कुमार, अमिता देवपा, संगीता बेलवाल, प्रदीप प्रजापति, श्रवण कुमार, ईश्वरदत्त शर्मा, इरशाद अली, शशिकांत तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *