ब्यूरो
हरिद्वारः अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशों के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त ऋषभउनियाल के नेतृत्व में टीम ने ज्वालापुर कोतवाली से दुर्गा चौक तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। सामान जब्त करने के साथ ही चार व्यक्तियों के चालान काटे और 4500 रुपये जुर्माना वसूला। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में निगम की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली से दुर्गा चौक तक अभियान चलाया।
सड़क किनारे ईंट आदि भवन निर्माण सामग्री का भंडारण कर अतिक्रमण करने वालों की खबर ली। चार व्यक्तियों का चालान कर साढ़े चार हजार रुपये बकाया वसूला। सामान आदि जब्त किए। दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, अतिक्रमण प्रभारी आदित्य तेश्वर, बंटी आदि मौजूद रहे।


