10 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार 31 जनवरी। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने कड़ी कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरणअभियान चलाते हुए ध्वस्तीकरण किया है।
शाखा कार्यालय रुड़की के अंतर्गत रजवाड़ा फार्म हाउस के पास ब्रह्मपुर रोड , रुड़की में अतुल अग्रवाल द्वारा 9 से 10 बीघा भूमि पर करायी जा रही अवैध प्लॉटिंग को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ध्वस्त कर दिया है ।
प्राधिकरण टीम ने रहमतपुर मदरसा के सामने रुड़की में नीरज त्यागी द्वारा 12 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण किया गया। इसके अलावा एन0एच0 58 न्यू ऐरा के बगल में मंगलौर के अंतर्गत 15 से 16 बीघा भूमि पर देवराज व अंजार नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। विगनेशवर एन्क्लेव एन0एच0 58 रुड़की में प्रेम सिंह बिष्ठ द्वारा लगभग 5 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसको ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।
समस्त अवैध निर्माण के विरुद्ध समस्त अवैध निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया तथा सुनवाई का अवसर प्रदान करने के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए आदेशों के अनुपालन में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *