भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुई

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जुटाया जनसैलाब
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 15 हजार का दिया नारा

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15 हजार मतों से पार का नारा देते हुए सभी को मेहनत से काम करने का मूलमंत्र दिया। इस मौके पर क्षेत्र के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और अधिकांश ग्रामों के प्रधान भाजपा के ही निर्वाचित हुए। जीत के इसी क्रम को जारी रखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे और ग्रामीण विधानसभा से भारी मतों से जिताकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करना है।

बृहस्पतिवार को लक्सर रोड स्थित वेलकम फार्म में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई विधानसभा बैठक में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। भारी भीड़ को देखकर उत्साह से परिपूर्ण पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जब त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री थे, जब उनके पास क्षेत्र की किसी भी समस्या को लेकर उनके पास गए उसका समय पर निवारण कराते हुए अनेकों विकास कार्य कराएं और वही गति आज के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में सुचारू है। वर्तमान में भी हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में करीब 20 करोड़ के विकास कार्य इस समय लगातार चल रहे हैं। उन्होंने सभी को बूथ स्तर पर काम करने को आह्वान करते हुए कहा कि जिन बूथों पर पिछले चुनावों में कमजोर रहे हैं वहा कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी है।

यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही तर्जी दी जाती है। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी लोकसभा क्षेत्र के साथ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो निकाला जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ आमजन शामिल होगा।

जनसैलाब को देखकर खुश हुए लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुझे रिश्तेदारों के दम पर नहीं, बल्कि जनता से मिल रहे स्नेह और बल पर चुनाव मैदान में उतरने का अवसर मिला है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए चुनाव जीताने के लिए अपील की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से 15 हजार पार का नारा दिया।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, संयोजक डॉक्टर जयपाल सिंह चैहान, प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चैहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चैधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप चैधरी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, मंडल अध्यक्ष सीमा चैहान, डॉ प्रणव यादव, जितेंद्र सैनी, चड्डी प्रसाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चैहान, बृजमोहन पोखरियाल, सदस्य सोहनवीर पाल, दर्शना, अंकित कुमार, शेषराज सैनी, नाथीराम सैनी, नाथीराम चैधरी, ऋषिपाल कश्यप, संदीप प्रधान, नवजोत वालिया, सचिन चैहान, श्रवण चैहान, सौरभ शर्मा, तिलकराम सैनी, अरविंद कुमार, तेजपाल सिंह, प्रधान प्रदीप चैहान, पूर्व प्रधान मायाराम कश्यप, विपिन चैधरी, जमालपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र चैधरी, चैधरी सत्यकुमार, योगेश चैहान, शर्मिला, रिंकी मैंडोली, सुचिता ध्यानी, सुनीता पंवार, बलवंत सिंह पंवार, मिथिलेश शर्मा, सरिता अमोली, शालिनी यादव, सरदार संजय सिंह, सरदार करण सिंह, बालम सिंह नेगी, हुकुम सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, पूरन सिंह राणा, रमेश, उत्तम सिंह रावत, दीपक रावत, लोकेश कुमार, धर्मवीर, जितेंद्र पोखरियाल, नरेश चैहान, नरेंद्र कश्यप, चेतन यादव, अजीतपुर ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप, मिस्सरपुर के प्रधान पंकज चैहान, प्रधान सोम चैहान आदि के साथ तमाम पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *