विडियो:-ट्रैवल्स कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार कारोबारी के ड्राईवर ने ही रची थी पूरी साजिश

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 25 जुलाई। ट्रैवल्स कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कारोबारी के ड्राईवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। ड्राईवर ने ही अपने साथी के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की योजना तैयार की थी। ज्वालापुर निवासी ट्रैवल्स कारोबारी कपिल हंस ने उनके कनखल स्थित कार्यालय पर एक ई रिक्शा चालक द्वारा पहुंचाए गए पत्र में 1 लाख 60 हजार रूपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देते हुए थाना कनखल में मुकद्मा दर्ज कराया था

मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ मुखबिर की सूचना पर शहनवाज उर्फ सोनू पुत्र इखलाक व इरफान उर्फ नौशद पुत्र सत्तार अहमद निवासी मंडी का कुंआ मोहल्ला मैदानियान ज्वालापुर को बैरागी कैम्प से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया कि वह पिछले 5 वर्ष से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाडी चलाता है। मालिक का बड़ा कारोबार देखकर मन में उसके मन मे लालच आ गया और उसने अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक के घर पहुंचवाया ।

जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मांग पूरी न करने पर गोली मार दी जाएगी। उसे लगा कि उनके ऐसा करने से कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उन्हें पैसे दे देगा। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नितेश शर्मा, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई कमलकांत रतूड़ी, कांस्टेबल बलवंत सिंह व सतेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *