विडियो:-मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने फहराया राष्ट्रध्वज
छात्र छात्राओं ने पेश किए देश भक्ति के तराने

अमर शहीदों के बलिदानों से मिली आजादी-मौलाना आरिफ

हरिद्वार, 16 अगस्त। ज्वालापुर ईदगाह रोड़ स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मदरसे के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के तराने पेश कर देश के वीर शहीदों को नमन किया। मदरसा प्रबंधक मौलाना आरिफ ने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से आजाद कराने में बड़ी बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी। हमारे बुजुर्गो ने कंधे से कंधा मिलाकर देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त कराया

देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों की बलिदान से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। मौलाना आरिफ ने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। कानून की हिफाजत करें, राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने में सहयोग करें। एकता के बल पर ही देश मजबूत बनता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुफ्ती रिजवान ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए सभी समुदायों ने मिलकर संघर्ष किया ओर देश के वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका।

मास्टर साजिद हसन ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को देश को प्रति समर्पित रहना चाहिए। शिक्षित होकर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मौलाना साजिद, हाफिज मोहम्मद उस्मान, मौलाना वकील, कारी मोहम्मद इमरान, शौकीन, शादाब, इस्लाम, कारी जावेद, तबरेज, कारी सलमान आदि ने भी अपने विचार रखें। गौरतलब है कि मदरसे में प्रतिवर्ष स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें मदरसे के शिक्षक, छात्र छात्राएं और गणमान्य लोग भाग लेते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *