तनवीर
हरिद्वार, 16 अगस्त। ज्वालापुर में ऐतिहासिक मंडी के कुएं पर 79वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व राज्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि भारत को आजादी लंबे संघर्षों और बलिदान के बाद मिली है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अपनी जान की परवाह किये बिना अंग्रेजों से भिड़ गए। आज कुछ सांप्रदायिक ताकते भारत को हिंदू मुसलमान के नाम पर बाटने में लगी हुई है। लेकिन हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से सावधान रहे, अपने आपसी भाईचारे को बनाकर रखें। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान ने कहा कि भारत की गंगा जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सभी देशवासियों को एकजुट होना होगा। धर्म की राजनीति करने वाले लोगों से भी सावधान रहना होगा। देश को आजादी दिलाने में सभी वर्गों का योगदान रहा है। भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष एडवोकेट अरबाज अली ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तन मन और धन से अपने आप को देश पर न्योछावर कर दिया। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की ही देन है कि हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व जेल विजिटर इरशाद खान, भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के प्रदेश मीडिया प्रभारी नावेद अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छम्मन पीरजी, क्रय विक्रय सहकारी समिति ज्वालापुर के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद, फुरकान पेंटर, जाकिर सलमानी, इरफान, तनवीर अली, पूर्व सभासद डा.मुमताज अली, सुल्तान अहमद, आसिफ हुसैन, नदीम अहमद, जेपी कश्यप, रवि कुमार, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।


