लंबित मांगों के निस्तारण को लेकर भेल श्रमिक संगठनों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मई। भेल कर्मचारियों के पीपी, बोनस भुगतान, भेल अस्पताल को पीपी मोड पर करने तथा अन्य समस्याओं एवं लंबित मुद्दों पर कोई निर्णय न लिए जाने के विरोध भेल श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन के खिलाफ सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान बीएमकेपी इंटक के महामंत्री राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि भेल कॉर्पोरेट प्रबंधन भेल अस्पताल को पीपी मोड पर करने का एक तरफा निर्णय लेकर श्रमिकों पर दबाव बना रही है। यदि अस्पताल पीपी मोड में हुआ तो सैकड़ों स्थाई एवं रिटायर कर्मचारियों को इलाज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल को किसी भी हालात में पीपी मोड में नही होने देंगे।

हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन ( निफ्टू) यूनियन के अध्यक्ष पूर्व विधायक रामयश सिंह ने कहा की 29 नवंबर को हुई संयुक्त समिति की बैठक में काॅरपोरेट प्रबंधिका द्वारा अप्रैल माह में संयुक्त समिति की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन प्रबंधिका द्वारा अभी तक बैठक की कोई तिथि घोषित नहीं की गई। जिसको लेकर श्रमिक संगठन लगातार आंदोलनरत हैं। हाल ही में हरिद्वार इकाई के दौरे पर आए सीएमडी के समक्ष श्रम संगठनों द्वारा सभी मुद्दों को रखा गया था। काॅरपोरेट प्रबंधिका द्वारा 23 मई को केंद्रीय नेताओं के साथ सब कमेटी की बैठक की घोषणा कर दी गयी है। लेकिन पूर्ण जेसीएम बैठक का कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया गया।

उन्होंने 23 मई को होने वाली सब कमेटी को पूर्ण जेसीएम में बदल कर भेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दे तथा पीपी, बोनस आदि पर चर्चा कर जल्द से जल्द श्रमिकों को भुगतान करने की मांग की। एच.एमएस. हीप के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा की भेल प्रबंधन पिछले कई वर्षों से मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओ में कटौती कर रहा है। जिससे कर्मचारियों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को मिलने वाले इंसेंटिव, नाइट अलाउंस, ओवरटाइम आदि सुविधाएं भी बंद कर दी गयी हैं। काफी समय से इन्हें रिवाइज भी नहीं किया गया है। बंद की गयी सुविधाओं को रिवाईज कर पुनः शुरू किया जाए।

सीएफएफपी एटक के महामंत्री परमाल सिंह ने कहा कि कैंटीन की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बहुत खराब होती जा रही है। भोजन एवम नाश्ते की क्वालटी में सुधार नही किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कैंटीन की व्यवस्था में जल्द सुधार किया जाए। जिससे कर्मचारियों को लाभ मिल सके । भेल श्रमिक यूनियन के महामंत्री अमरजीत सिह ने कहा कि टाउनशिप के आवासों में मेंटिनेंस नही हो पा रहा है। जिससे भेल कर्मचारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भेल प्रबंधन आवासों के मेंटिनेंस की समुचित व्यवस्था करे, जिससे कर्मचारियों को समस्या से निजात मिल सके।

भेल टाउनशिप में लगातार बाहरी आसामाजिक तत्वों द्वारा कर्मचारियों के साथ विवाद एवम वाहन दुर्घटनाओं से कर्मचारियों में असुरक्षा एवम डर का माहौल बना हुआ है। भेल प्रबंधन को बाहरी असामाजिक तत्वों पर रोक लगानी चाहिए। जिससे कर्मचारी एवम उनके परिवार सुरक्षित रह सके । प्रदर्शन करने वालों में मुकुल, अश्वनी चैहान, विकास सिंह, रवि कश्यप, प्रेम सिमरा, रविन्द्र चैहान, मनीष सिंह, राकेश मालवीय, नईम खान, रजनीश, अरविंद मावी, बलवीर सिंह रावत, कृष्ण कुमार, के अलावा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सैकड़ो कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *