एमएसएमई उद्यमियों को दी बैंक योजनाओं की जानकारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 मार्च। इण्डियन ओवरसीज बैंक की ज्वालापुर शाखा में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शाखा प्रबंधक भारत भूषण, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से आए मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार चौहान ने एमएसएमई उद्यमियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शाखा प्रबंधक भारत भूषण व मुख्य अतिथी आशीष कुमार चौहान ने बताया कि बैठक का उद्देश्य एमएसएमई से उनके अनुभव साझा करने और व्यवसाय में उन्नति की चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करना था।

बैठक में उप प्रबंधक समीर गुप्ता द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पर विचार रखते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था में एमएसएमई के महत्व को उजागर किया गया और व्यवसायों के बीच सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार चौहान ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों को वित्त पहुंच, विपणन रणनीतियों और व्यवसाय विकास के सम्बन्ध में बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उप प्रबंधक समीर गुप्ता ने सभीका आभार व्यक्त करते हुए शाखा की ओर से स्थानीय एमएसएमई उद्योगों को पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिलाया। उन्होंने प्रतिभागियों को आगे बढ़ने और एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि बैठक बेहद लाभदायक रही। बैंक की और से उपयोगी जानकारियां दी गयी। जिससे उद्यामियों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। बैठक में श्रीमती दिव्या सिंह, नवीन मठपाल, कुमारी श्रेया आदि बैंककर्मी व सुरेंद्र भटेजा, गोपाल अरोड़ा, आशीष मेहता, अनुज कुमार चैहान, अनिल कुमार शर्मा, मोहम्मद खालिद, अनिल कुमार दत्ता व्यवसायी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *