लूट की सूचना निकली झूठी, पुलिस ने आरोपी को लगायी फटकार, पुलिस एक्ट में किया चालान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


उधार लिए रूपए लौटाने से बचने के लिए गढ़ी थी लूट की कहानी
हरिद्वार, 21 अगस्त। लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने सूचना देने वाले पर कार्रवाई करते हुए उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। लकसर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भागमल स्थित गुरूद्वारे में सेवादार का काम करने वाले धर्मेन्द्र ने बृहष्पतिवार को रायसी चौकी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि दरगाहपुर के पास एक अंजान शख्स ने उससे एक लाख रूपए, मोटरसाइकिल और उसका मोबाइल फोन छीन लिया है। लूट की सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई नीरज रावत ने हेडकांस्टेबल प्रदीप कन्नोजिया, सुरजीत सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह व अनिल वर्मा के साथ मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ की।

पूछताछ में ऐसी कोई भी घटना सामने न आने पर शक होने पर जब पुलिस ने तथ्य खंगाले तो सामने आया कि खुद को लूट का शिकार बता रहा धर्मेद्र ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है। पुलिस की पड़ताल में ये भी सामने आया कि उसने गुरुद्वारा कमेटी से एक लाख रूपए उधार लिये थे। जिन्हे चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत कहानी रची है। इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ करते हुए पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में छिपा कर रखी गई उसकी मोटर साईकिल भी बरामद कर सीज कर दी। साथ ही झूठी सूचना देने पर आरोपी का पुलिस एक्ट में चालान कर कड़ी फटकार लगाते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दौहराने के चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *