IPL में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन

Haridwar News

तनवीर

हरिद्वार – उत्तराखंड राज्य अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है। अब खेल की दुनिया मे भी उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है। उत्तराखंड ने देश को बछेंद्री पाल जैसी पर्वतारोही और वंदना कटारिया जैसी हैट्रिक गर्ल दी है। हाल ही में प्रदेश के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन क्रिकेट के उत्सव आईपीएल के लिए हुआ है। खिलाडियो का नाम है आर्यन जुयाल और दूसरे का नाम है अनुज रावत है।

दांए हाथ के बल्लेबाज आर्यन जुयाल को 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है तो वही अनुज रावत को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन करोड़ चार लाख में खरीदकर अपनी टीम में जगह दी है।

आर्यन और अनुज दोनों ही खिलाड़ी नैनीताल जिले के रहने वाले हैं। आर्यन जुयाल हल्द्वानी से हैं और उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर अनुज रावत नैनीताल के रहने वाले हैं और दिल्ली की टीम से खेलते हैं। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट अंडर-19 भारत की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। 2018 में श्रीलंका के दौरे पर वनडे मैच में आर्यन जुयाल को कप्तान और अनुज रावत को उपकप्तान बनाया गया था। अब एक बार फिर आईपीएल में अनुज रावत को विराट कोहली और आर्यन जुयाल को रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा।

क्रिकेट कोच इंद्रमोहन बर्थवाल ने खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है नैनीताल के आर्यन जुयाल अनुज रावत अवश्य ही प्रदेश का नाम देश दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *