जनसंघर्ष मोर्चा ने लिया नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प‌

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 10 फरवरी। जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गुलशन खत्री ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की नशा विरोधी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मोर्चा महामंत्री एसएन शर्मा के कनखल स्थित आवास पर बैठक में मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में घिर कर अपना जीवन और भविष्य बर्बाद कर रहा है।

कुछ धन पिपासु नशा माफिया सूखे नशे की लत लगाकर बच्चों का भविष्य अंधकार मय बना रहे हैं। जोकि चिंता का विषय है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस प्रशासन, मीडिया, समाजसेवियों को साथ लेकर एक बड़ा मंच तैयार किया है। जिसमें लोगों को अपने बच्चों को नशे से दूर रखने व समाज विरोधी नशा माफियाओं के विरुद्ध जागृत करने की मुहिम छेड़ी है। जिसमें जनसंघर्ष मोर्चा तन मन धन से सहभागिता निभाएगा। मोर्चा प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि जब कोई बच्चा नशे की गिरफ्त में आता है तो उस दर्द को वो बच्चा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार झेलता है। कई बार तो बच्चे नशे का शिकार होकर अपना जीवन तक खो देते हैं। जोकि बहुत दुखद है हम मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे।

महामंत्री एसएन शर्मा ने कहा कि सुखद विषय है कि एक अधिकारी ने मानवता कि खातिर सभी को साथ लेकर युवाओं को नशे से बचाने का बीड़ा उठाया है। जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। बैठक में कुलदीप अरोड़ा, संजीव शर्मा, डा.आरके शर्मा ,रणवीर शर्मा, राजन शर्मा ,अनुज त्यागी आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *