तनवीर
हरिद्वार, 10 फरवरी। बाजार में सरेराह युवक पर चाकू से हमला करने के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है और मामूली विवाद में युवक के सिर पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हमले की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। घायल युवक कार्तिक के भाई तुषार पुत्र अशोक कुमार निवासी मौहल्ला कोटरवान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी सुहैल उर्फ धन्नी पुत्र महमूद खान निवासी पीठ बाजार के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।
पुलिस को दी तहरीर में तुषार ने बताया था कि उसक भाई कार्तिक कटहरा बाजार में सामान लेने गया था। इसी दौरान पास ही रहने वाला आरोपी सुहैल उर्फ धन्नी वहां आया और तुषार पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने किसी तरह वहां से भागकर जान बचायी। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
उसके सिर में 26 टांके आए हैं। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को लाल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह नेगी, कांस्टेबल आलोक नेगी व अंकित कवि शामिल रहे।