तथ्य छिपाकर नामांकन करने का आरोप लगाते हुए पर्चा निरस्त करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 10 सितम्बर। जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नं.2 हजारा ग्रंांट नाजिस पुत्र निशात के पर्चे पर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज करायी है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ग्रामीण शमसीद ने कहा कि नाजिस का नामांकन निरस्त किया जाना चाहिए। गलत तथ्य दिखाकर पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड दो जगहों का वोटर होना।

चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन है। फर्जी तरीके से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। स्थानीय मूल निवासियों की उपेक्षा भी की जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हजारा ग्रांट की पंचायत नियमावली में तथ्य छिपाकर नामांकन किया गया है।

दो प्रदेशों में एक ही वोटर अपने आपको मूल निवासी दिखाकर फर्जीवाड़ा कर रहा है। तथ्यहीन दस्तावेजों की प्रशासन को जांच कर पर्चा निरस्त करना चाहिए। पत्रकारवार्ता के दौरान इसरार, सोमन अली, शमशीद अली, मौलाना सुल्तान, एडवोकेट मतलूब रावत, महबूब आलम, राशिद रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *