विडियो :-चार ग्रामीणों की मौत से हड़कंप

Crime
Spread the love

तनवीर


जहरीली शराब के सेवन से मौत की आशंका
पुलिस करा रही शवों का पोस्टमार्टम

हरिद्वार, 10 सितम्बर। पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौतों का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ और फूलगढ़ में चार लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र स्थित गांव फूलगढ़ में शुक्रवार की रात चार ग्रामीणों की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनकी मौत हो गयी। एक ग्रामीण राजकुमार पुत्र सेवाराम के परिजनों ने सवेरे ही उसका दांह संस्कार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन ग्रामीणों अमरपाल पुत्र गोपाल, अरूण चौहान पुत्र चन्द्रभान और बिरम सिंह पुत्र बलजीत चैहान के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

गांव पहुंचे एसएसपी डा.योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल, सीओ देहात समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों समेत पीडित परिजनों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों की मौत की वजह जहरीली कच्ची शराब पीने से होना बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन चार लोगों की मौत की पुष्टि तो कर रहा है। लेकिन मौत के कारणों पर पुलिस अधिकारियांे का तर्क हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
दूसरी और ग्रामीण मौतों की संख्या अधिक बता रहे हैं।

ग्रामीणो का कहना है कि दो लोगों की मौत बृहष्पतिवार की रात हो गयी थी। जिनका शुक्रवार को दाह संस्कार कर दिया गया था। एक अन्य ग्रामीण मनोज पुत्र धर्मवीर की मौत को लेकर संशय की स्थिति है। मनोज के परिजन खुद उसकी मौत के वजह पिटाई से होना बता रहे है। जिसको उपचार के लिए परिजन शुक्रवार की रात को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक उसे हॉयर सेंटर रेफर करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही मनोज ने दम तोड़ दिया।

इस पर चिकित्सकों ने शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया था। मृतक मनोज के भाई सौरभ कुमार ने पथरी थाने में गांव फूलगढ निवासी एक ग्रामीण पर मारपीट कर गन्ने के खेत में फैकने की शिकायत की गयी है। पुलिस ने मनोज के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा कर रही है।

जिसके बाद ही ग्रामीणों की मौत के राज से पर्दा उठ सकेगा। एसपी देहात परमेन्द्र डोबाल ने बताया कि गांव फूलगढ़ निवासी चार ग्रामीणों की मौत की सूचना मिली थी। जिनमें एक मृतक राजकुमार के परिजनों ने दांह संस्कार कर दिया था। जबकि अन्य ग्रामीणों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गये।
मामले में सख्त कदम उठाते हुए पुलिस प्रशासन ने पथरी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। वहीं एक साथ चार लोगों की मौत को ग्रामीण पंचायत चुनाव में शराब बांटे जाने से जोड़कर चर्चा कर रहे हैं।
एसएसपी डा.योंगेद्र सिंह रावत ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीणों की मौत पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौतों के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *