जेपी नड्डा की कार पर हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 11 दिसंबर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार पर पथराव व पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमले के विरोध में भाजपा हरिद्वार मंडल के कार्यकर्ताओं ने भूपतवाला में राठी चैक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में पूरी तरह अराजकता की स्थिति है। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत भंग किया जाय।

मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष की कार पर पथराव करने वाले तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। आगामी विधानसभा में संभावित हार को सामने देखकर तृणमूल सरकार बौखला गयी है। चुनावों का देखते हुए कड़े कदम उठाए जाएं। जिससे वहां निष्पक्ष चुनावों हो सकें। विकल राठी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल भारत में ना होकर पाकिस्तान में है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय रिजर्व फोर्स लगाई जाए।

प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र शर्मा, सुंदर शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, बलकेश राजोरिया, मुकेश पुरी, पूरन पांडे, भास्कर जोशी, देव महेश्वरी, राजेश ठाकुर, राम सिंह उर्फ बबलू, चैधरी जगत सिंह, मुकेश राणा, नीरु सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *