जूनियर ट्रैफिक फोर्स का हुआ गठन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार उत्तराखंड के सभी जनपदों में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया जा रहा है। निर्देशों के चलते में धर्मनगरी में बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक यातायात हिमांशु वर्मा के निर्देशन में गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल तथा शिवडेल स्कूल के कुल 4 स्कूलों के 21 छात्रों तथा 12 छात्राओं, कुल 33 छात्र/छात्राओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात पुलिस लाइन कमल दास कुटिया भूपतवाला हरिद्वार में प्रारंभ किया गया।

सभी छात्र/छात्राओं को जूनियर ट्रैफिक फोर्स से संबंधित टीशर्ट, कैप तथा यातायात कार्टून बुक प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी छात्र/छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत, यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर तथा एचसीपी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को ट्रैफिक नियम, रोड सेफ्टी मैनेजमेंट, गोल्डन आवर तथा सड़क दुर्घटनाओ के कारण तथा उनसे बचाव एवं सावधानियों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत उक्त सभी छात्र/छात्राओं को हरिद्वार शहर के विभिन्न व्यस्ततम चौराहों पर नियुक्त किया जाएगा। जहां पर इनके द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ में ही आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *