विडियो :-अनुपमा रावत के समर्थन में सभा कर हरीश रावत ने जनता से मांगा समर्थन

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर

जनता की सेवा करेंगी अनुपमा रावत-हरीश रावत
हरिद्वार, 10 फरवरी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के समर्थन में लालढांग के गांधी क पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन हरीश रावत ने कहा कि बेटी हर किसी का स्वाभिमान होती है और उन्होंने अपनी बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण की जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण की जनता को हमेशा अपना परिवार समझा है।

हरीश रावत ने कहा कि अनुपमा रावत को चुनाव में हरवाने के लिए विपक्षी तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता किसी बहकावे में नही आएगी और अनुपमा को अपनी सेवा करने का मौका अवश्य देगी। अनुपमा जनता की भावनाओं पर खरा उतरंगी। जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उनकी सरकार में क्षेत्र में तहसील और आईटीआई की मंजूरी दी गयी थी।

लेकिन बीजेपी सरकार के आते ही फैसले को बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर क्षेत्र में तहसील और आईटीआई के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गए 5 साल हो गए हैं। फिर भी वे अपनी सरकार के कई काम गिना सकते हंैं। बीजेपी सरकार से विकास के पांच काम भी पूछोगे तो वह नहीं गिना पाएंगे। उनकी सरकार ने गरीबों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाई गई थी। जिन्हें बीजेपी की सरकार ने आते ही बंद कर दिया।

कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं की पेंशन एक हजार से बढ़ाकर अठारह सौ रूपए की जाएगी। सरकार बनते ही पहले साल 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और दूसरे साल 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। जनता त्रस्त है जिसको देखते हुए कांग्रेस ने चार धाम और चार काम का वादा जनता से किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार 5 साल में चार लाख रोजगार देंगी और उसके बाद भी अगर कोई बेरोजगार रह जाता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने हर परिवार को साल में 40000 देने का वादा भी कियां हरीश रावत ने रैली में मौजूद लोगों से हाथ उठाकर कांग्रेस को समर्थन देने का वादा भी लिया। जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत, मनीष कर्णवाल, रतन ठाकुर, दीपक जखमोला सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *