बवाल कर रहे 30 लोगों पर मुकदमा,समाजसेवियों द्वारा समझौते के प्रयास जारी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार:-दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने 30 बवालियो पर मुकदमा दर्ज किया।घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला चौहनान निवासी राजकुमार ऑनलाइन फार्म भरवाने का कार्य करते हैं। चौहनान निवासी मोहम्मद उमर अपने रिश्तेदार की मार्कशीट लेने राजकुमार के पास पहुंचा था। किसी बात को लेकर राजकुमार के बेटे हिमांशु से कहासुनी हो गई। दोनों में हाथापाई होने की वजह से उमर पक्ष के लोग मौके पर आ गए।भीड़ एकत्र होने पर मारपीट गाली गलौज हुई। विवाद बढ़ने पर सूचना पर पहुंची।

पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा ।बवाल कर रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। अलग-अलग समुदाय से जुड़े मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि बवाल कर रहे। दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसी भी सूरत में माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा। घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया है । समाजसेवियों द्वारा दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास भी किए जा रहे हैं। बवाल के बाद पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *