ज्वालापुर नशा मुक्त जागरूकता मिशन सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के सहयोग से आयोजित शिविर में 130 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
हरिद्वार, 12 जुलाई। कर्बला की जंग में इंसानियत के लिए शहीद होने वाले पैगम्बर मुहम्मद साहब के नाती हज़रत इमाम हुसैन की याद में ज्वालापुर नशा मुक्ति जागरूकता मिशन सोसायटी की और सेे ब्लड वॉलिंटिसर्य हरिद्वार के सहयोग से मोहल्ला कोटरवान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर को ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान से भी जोड़ा गया। कैंप में बड़ी संख्या में महिलाओं समेत कुल 130 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
ज्वालापुर नशा मुक्त जागरूकता मिशन सोसाइटी के सदर मुबारक अली, सेक्रेटरी कादर खान और उपाध्यक्ष मेहताब आलम ने बताया कि संस्था कई साल से ज्वालापुर में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। युवा नशे की लत से दूर रहे और उनके अंदर किसी की जान बचाने का जज्बा पैदा हो। इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है। संयोजक सरफराज खान व राव बिट्टू और कोषाध्यक्ष अतीक खान ने बताया कि शुक्रवार को लगाए गए कैंप में जिला ब्लड बैंक और एम्स ऋषिकेश की टीम ने सहयोग किया।

वरिष्ठ सदस्य हाजी शराफत अंसारी, मोहम्मद अकरम, कादिर गौड, खत्ताब खान, जॉनी खान ने सहयोग दिया। ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के संयोजक अनिल अरोड़ा, विक्रम गुलाटी मनीष लखानी, तुषार गाबा सहित पूरी टीम का मार्गदर्शन रहा। ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, नायब सदर हाजी रफी खान, पूर्व सभासद हाजी शफी खान, मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा, मुनीस खान आदि ने रक्तवीरों का होसला बढ़ाया। रक्तदान करने वालों में अमजद अली, फिरोज़ खान, फारुख अंसारी, परवेज आलम, नौमान अंसारी, रईस अंसारी, रहमान खान, अजमल, खुशनवाज, कादिर गौड, शमशाद आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *