तनवीर
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। अमृत योजना के अंतर्गत पुल जटवाड़ा स्थित गंगा किनारे स्थापित स्वच्छ सुंदर मनमोहक शहीद जगदीश वत्स पार्क सुबह शाम की सैर करने वालों को आकर्षित करता है। उपनगरी ज्वालापुर के इस पार्क में बड़ी संख्या मंे महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग टहलने के लिए आते हैंं। पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकार परिवार समिति संभालती है। समिति की और से चमनलाल को पार्क को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए नियुक्त किय गया है।
पार्क में अनेके हरे भरे पेड़ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं। पार्क का उद्घाटन 2017 में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान एवं पूर्व मेयर मनोज गर्ग द्वारा किया गया था। ज्वालापुर निवासियों के लिए यह पार्क स्वस्थ रहने का सशक्त माध्यम बन गया है। ज्वालापुर के अन्य क्षेत्रों से भी पार्क निर्माण की मांग तेज हो गयी है। अंकित चौहान, विपिन गुप्ता का कहना है कि ज्वालापुर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के सुंदर पार्कों का निर्माण किया जाना चाहिए।


