ज्वालापुर कोे अलग नगर पालिका क्षेत्र घोषित करने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 5 अक्टूबर। समाजसेवी चरणजीत पाहवा ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर ज्वालापुर को अलग नगर पालिका क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। पत्र में पाहवा ने कहा कि वर्तमान में ज्वालापुर हरिद्वार नगर निगम का हिस्सा है। जिस समय हरिद्वार नगर पालिका का गठन किया गया था। उस समय आबादी बेहद कम थी। हरिद्वार नगर पालिका के गठन से नगर निगम बनने तक आबादी में लगभग बीस गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। नगर निगम बनने के पश्चात जगजीतपुर को भी शामिल कर निगम का विस्तार करते वार्डों की संख्या बढ़ाकर 60 कर दी गयी है।

इसके बावजूद ज्वालापुर के लोगों को सफाई जैसी मूलभूत सेवा भी नगर निगम ठीक से उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। विकास योजनाओं का पर्याप्त लाभ भी ज्वालापुर को नहीं मिल रहा है। दो दो विधायकों का क्षेत्र होने के बाद भी ज्वालापुर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। कुंभ क्षेत्र से बाहर कर दिए जाने के कारण कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ भी ज्वालापुर को नहीं मिल रहा है।

प्रत्येक वर्ष बरसात के चलते ज्वालापुर के बाजारों में जलभराव होना, बदहाल सफाई व्यवस्था को संभालने में भी नगर निगम प्रशासन नाकाम हो रहा है। जिसके चलते जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ज्वालापुर के विकास व जनसमस्याओं को दूर करने के लिए ज्वालापुर को नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया जाए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *