ज्वालापुर स्टेशन पर शौचालय व रैंप का निर्माण कराने की मांग की

Haridwar News
Spread the love


राहत अंंसारी

हरिद्वार, 6 अप्रैल। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन शौचालच व फुट ओवर ब्रिज के साथ रैंप का निर्माण कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण कर यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं देने के लिए करोड़ों की लागत से स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। कुंभ के दौरान लाखों यात्रियों का आवागमन होगा। लेकिन स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म होते हुए भी स्थाई शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई है।

जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेग। प्लेटफार्म नंबर दो पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। लेकिन विकलांगो, वृद्धों, बीमार व कमजोर यात्रियों के लिए रैंप ब्रिज की सुविधा नहीं है। जोकि बहुत आवश्यक और अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर निर्माण कार्य में करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं। प्लेटफार्म पर स्थाई शौचालय एवं रैंप ब्रिज का निर्माण कराया जाना अत्यंत आवश्यक और अनिवार्य है। इसलिए व्यापक जनहित व यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए शौचालय व रैंप का निर्माण कराया जाना चाहिए।

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, विद्या सागर गुप्ता, श्याम सिंह, चैधरी चरण सिंह, एनसी काला, प्रेम कुमार, सीताराम, बाबू लाल सुमन, गिरधारी लाल शर्मा, योगेंद्र राणा, पीसी धीमान, केपी शर्मा, शिवचरण आदि पदाधिकारी व संगठन के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *