ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गयी हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है कांग्रेस-रवि बहादुर
हरिद्वार, 11 मार्च। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के दादूपुर से सलेमपुर तक विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने की और बीजेपी तोड़ने की बात करती है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है और देश की एकता के लिए दृढ़ संकल्पित है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि देश में नफरत घोली जा रही है जिसे हटाने के लिए भारत जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो जैसे कार्यक्रम निरंतर करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस देश की प्रगति के लिए समर्पित है। देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कांग्रेस कर रही है। रवि बहादुर ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों के खिलाफ मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। जनता सरकार की नीतियों को समझ गयी है। 2024 में कांग्रेस केंद्रमें सरकार बनाएगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओं को दूर करने के बजाए लोगों को बांटने ओर अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी से परेशान जनता बदलाव का मन बना चुकी है और 2024 में भाजपा को उसकी नीतियों का जवाब देगी।

इस अवसर पर पूर्व केबीनेट मंत्री नवप्रभात, विरेंद्र रावत, राजबीर सिंह चौहान, कैश खुराना, राव आफाक, हिमांशु बहुगुणा, तनवीर कुरेशी, गुरमीत सिंह, तनुज चैहान, अंगद चैबे, मसरूर कुरेशी, मीर मलिक, मुशर्रफ कुरेशी, वसीम, सद्दाम, नीरज प्रधान, दिलशाद, सादिक, राब्नान, गुलशेर, शमशेर मलिक, राव सुहैल, शुभम जोशी, विकास चंद्रा, शहजेब अली, अर्जुन कर्णवाल, खुर्शीद वार्ड सदस्य, असलम तुर्क, गुल्लू मलिक, संदीप चैहान, मोहित चैहान, जुनैद राना, महरूफ सलमानी, सैफ अली, सरफराज रावत, इनाम रावत, शहजाद कुरैशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *