काम कम प्रचार ज्यादा कर रही है सरकार-द्विवेदी

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश
हरिद्वार, 1 फरवरी। आम आदमी पार्टी के सहसचिव मनोज द्विवेदी ने कहा कि सरकार काम कम प्रचार ज्यादा कर रही है। प्रैस को जारी बयान में मनोज द्विवेदी ने कहा कि सरकार की ओर से रोजाना अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देकर उन कार्यो को प्रचार कर रही है। जो हकीकत में अभी पूरे भी नहीं हुए हैं। जिस हाईवे पर सरकार पिछ्ले 1 महीने से अखबारों में विज्ञापन के जरिए वाहनों को फर्राटे भरवा रही है। वह वास्तव मे आज की तारीख तक भी अधूरा है। रूड़की बाईपास, पतंजली पुल, ज्वालापुर रेलवे पुल, सिंहद्वार पुल, प्रेमनगर आश्रम पुल, हरकी पैडी पुल, दूधाधारी चौक भूपत वाला पुल समेत कई जगह बनाए जा रहे फलाईओवर का काम अब तक भी पूरा नहीं हो पाया है। कुंभ में आने वाले अखाड़ो के संतों के लिए छावनी लगाने की व्यवस्था तक नहीं हो पायी है।

यात्रियों के रुकने की कोई व्यवस्था नही है। बस अडडे से लेकर हर के पैडी तक कोई सार्वजनिक शौचालय नही। रेलवे स्टेशन का कार्य अधूरा है। शहर के तमाम चैराहों के सौन्दर्यकरण अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। चंद्राचार्य चैक से आगे पुराने रानीपुर मोड़ चैक पर सिर्फ गोलाई मे ईंट लगा कर प्रशासन भूल गया है। कुम्भ के नाम पर सिर्फ और सिर्फ आम जन मानस के साथ खिलवाड़ और मजाक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गहरी नींद में सोए हुए हैं। जबकी शहरी विकास मन्त्री हरिद्वार से ही हे और लगातर यहां से विधायक हैं।

शहर में कही पार्किग की सुचारु व्यवस्था नही है। बस अड्डे के अंदर पार्किग की व्यवस्था का ना होना सरकार की अदूरदर्शीता को दर्शाता है। शहर मे रात्रि विश्राम गृह नही है। कुम्भ की अवधि कम करके व्यापारियों की कमर तोड दी है। द्विवेदी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे बहुत बड़ा घोटाला निकलने वाला है। यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य है, जो बीजेपी सरकार को 2022 मे सत्ता से उखाड़ फेंकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *