अरविंद
हरिद्वार, 18 अगस्त। ऑटो चालक मलिक समिति बस स्टैंड के चुनाव में कपिल विश्नोई अध्यक्ष चुने गए हैं। सोमवार को चुनाव अधिकारी पार्षद दीपक शर्मा, पार्षद सत्यनारायण शर्मा, राजू मनोचा की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में 68 मतदाताओं में 52 ने मतदान किया। मतगणना में कपिल विश्नोई को तथा प्रमोद कुमार को 11 वोट मिले। जबकि 2 वोट रद्द किए। कपिल विश्नोई 28 वोटों से विजयी घोषित हुए। तीनों चुनाव अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी कपिल बिश्नोई को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, वाहन महासंघ महामंत्री नवीन तेश्वर, ( रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन के अध्यक्ष रवि शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, बस स्टैंड ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष परविंदर पंडित, पूर्व अध्यक्ष रेलवे स्टेशन लालचंद, हंसिजा, प्रेम गुप्ता, अश्वनी, प्रदीप, सचिन, सोनू, मुकेश आदि समेत समस्त यूनियन के चालकगण व मलिक उपस्थित रहे।