इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया संत शिरोमणी गुरू रविदास शोभायात्रा का स्वागत

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सदैव प्रासंगिक रहेंगी गुरू रविदास की शिक्षाएं-बाबर खान
हरिद्वार, 26 फरवरी। संत शिरोमणी गुरू रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में ज्वालापुर के मौहल्ला कढ़च्छ स्थित रविदास मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सुन्दर झांकियों और बैण्ड बाजों से सुसज्ज्ति शोभायात्रा का बाबा रोशन अली मजार पर इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सूक्ष्म जलपान वितरित किया गया। इस्लामिया कादरी चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान ने कहा संत रविदास महाराज की रचनाएं और उनकी शिक्षा सदैव प्रासंगिक रहेंगी।

सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए भेदभाव रहित समाज की रचना में सहयोग करना चाहिए। जेनुल अंसारी व सकुने नजर ने कहा कि संत रविदास ने जाति प्रथा का विरोध करते हुए ‘सभी एक ईश्वर की संतान हैं‘ का संदेश दिया। सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज उत्थान में योगदान देना चाहिए। एडवोकेट सुब्हान अली ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज का जीवन आदर्श सभी के लिए प्रेरणादायी है। सभी को उनके आदर्शो का अपनाकर राष्ट्र निर्माण अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।

स्वागत करने वालों में भंवर सिंह, नसीर अहमद, नदीम अली, एडवोकेट गुलबहार कुरैशी, एडवोकेट सुब्हान अली सकुने नजर, जैनुल अंसारी, नासिर खान, फैजान अंसारी, फरातुल सलाम, उमरदराज खान, शारिक खान, सुहेल, गिजाली, मेहराज अंसारी, गुलजार सलमानी, शराफत ठेकेदार, अनवर अंसारी, अकरम, नवाज अब्बासी, सलीम ख्वाजा, मोहसिन खान, अकरम कांच वाले, अनवार अंसारी, मोहम्मद असफ, हाफिज गिलमान, हाजी शराफत अली, गुलजार सलमानी, अनीस पीरजी, रविंद्र बर्थवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *