ब्यूरो
हरिद्वार, 21 जून। कर्मयोगी सेवा संस्थान कोटा के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में पांच सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 96 अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहंुचा। कोटा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिले 72 लावारिस शवों का संस्थान की और से अंतिम संस्कार कराने के बाद उनके अस्थि कलश के साथ आर्थिक अभाव के चलते परिजनों की अस्थियां विसर्जित करने में असमर्थ लोगों द्वारा सौंपे गए 24 अस्थि कलश का हरकी पैड़ी पर पूर्ण विधि विधान के साथ गंगा में विसर्जन किया।
कर्मयोगी सेवा संस्थान के कोटा जिला अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, लक्ष्मी नारायण गर्ग, विजय जैन, महावीर जैन, कृष्ण मिश्रा ने बताया कि 96 मानव अस्थि कलश के साथ 6 वानरों की अस्थियां भी गंगा में प्रवाहित की गयी हैं। अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि संस्थान की और से अब तक 6,605 अस्थि कलश गंगा में विसर्जित किए जा चुके हैं।