कोराना फण्ड में बढ़चढ़ कर योगदान करें सभी धर्मो के धर्माचार्य-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 15 अप्रैल। साधु संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कोरोना वायरस की महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के पीएम मोदी के फैसले का समर्थन किया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने सभी धर्मो के धर्मगुरुओं, धर्माचार्यों, मठ मंदिरों के पुजारियों और सभी तेरह अखाड़ों के साधु संतों से अपील की है कि वे लाक डाउन का खुद पालन करें और अपने मठ मंदिरों में रहकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लाकडाउन का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक भी करें। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को कोरोना के बड़े खतरे से बचाने के लिए राष्ट्र हित में लाकडाउन की अवधि को एक बार फिर से बढ़ाया है। इसलिए सभी साधु-संतों को पीएम मोदी के इस फैसले को सकारात्मक रूप से इसे लेते हुए इसका सख्ती से पालन करना चाहिए।

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि कोरोना का कोई इलाज नहीं है और इसका संक्रमण धीरे-धीरे देश में बढ़ रहा है। इसलिए सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना के खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में सभी धर्मों के धर्माचार्यों से कोरोना की लड़ाई में पीएम राहत कोष और सीएम राहत कोष में अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने की भी अपील की है। ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी लोगों का योगदान सुनिश्चित हो सके। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी जान की परवाह किए बगैर सबसे आगे बढ़कर काम कर रहे हैं।

सीएम योगी कोरोना की लड़ाई में टीम 11 का गठन कर अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने प्रदेश की जनता से भी अपील की है लाकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें। लाॅकडाउन का पालन करें और करोना को परास्त करने के लिए अपने-अपने इष्ट देवों की प्रार्थना करें। ताकि कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोका जा सके और लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाया भी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *