तनवीर
हरिद्वार, 19 अप्रैल। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया। जिसमें इंटरमीडिएट में कशिश कांडपाल में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में शिवांश नौटियाल 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश की वरीयता सूची में 21वां स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10 में रोहित प्रजापति ने 93 प्रतिशत, दिव्यांश ने 91.6 प्रतिशत अक प्राप्त करके विद्यालय में स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 में जैनब फातमा ने 87.6 प्रतिशत, विनीत सिंह ने 87 प्रतिशत, आदित्य सिंह ने 86.8 प्रतिशत, संस्कृति ने 86.6 प्रतिशत, शिवं शर्मा ने 86.2 प्रतिशत, अम्बिका मौर्या ने 85.6 प्रतिशत तथा नाजरीन परवीन ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में स्थान प्राप्त किया। सत्र 2024-25 में हाई स्कूल में 259 तथा इंटरमीडिएट कुल 173 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 98.84 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 93.06 प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल आपका, बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है। हमारे शिक्षकों की मेहनत और आपके माता-पिता के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता। आपने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपनी क्षमता साबित की, बल्कि हमारे विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कशिश कांडपाल और शिवांश नौटियाल छात्रों तथा अन्य छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर यह दिखाया कि कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कुछ भी असंभव नहीं है।
प्रधानाचार्य ने शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया, जिनके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। आपने कहा कि सभी से अपेक्षा है कि आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रखेंगे और अपने स्कूल व देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय शर्मा , विद्यालय अध्यक्ष डॉ0 शिव शंकर जायसवाल, विद्यालय प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार, रूद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश, भानु प्रताप चौहान , अमित कुमार आदि मौजूद रहे ।


