खड़खड़ी से मोतीचूर हिल बाईपास की करायी जाये मरम्मत-अनिरूद्ध भाटी

Politics
Spread the love


तनवीर

हरिद्वार, 2 दिसम्बर। भूपतवाला क्षेत्र में पड़ने वाले हिल बाईपास की मरम्मत के लिए पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने सीसीआर टावर जाकर कुम्भ मेला अधिकारी को हिल बाईपास की मरम्मत, पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कुम्भ मेला अधिकारी से उक्त विषय में वार्ता करते हुए कहा कि कुम्भ मेला 2021 के दृष्टिगत आपके विशेष प्रयासों से हिल बाईपास मार्ग की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिल्वकेश्वर मार्ग से प्रारम्भ होकर नई बस्ती खड़खड़ी, हरिद्वार तक हिल बाईपास मार्ग का प्रयोग होता था। 2016 के अर्द्धकुम्भ मेले में नई बस्ती रामगढ़ से इसका विस्तार मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग तक किया गया था। सूखी नदी (बागरो) पर पुल निर्माण के चलते भूपतवाला, खड़खड़ी, नई बस्ती के अधिकांश लोग आवागमन के लिये उक्त मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह मार्ग अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था बेहाल होने के चलते यहां अंधेरा पसरा रहता है। जंगल से सटे होने के कारण यहां जंगली जानवरों का खतरा सदैव बना रहता है तथा अंधेरा होने के कारण अराजक तत्व भी यहां डेरा जमाये रहते हैं। उक्त विषय में संज्ञान लेते हुए जनहित के इस मामले को कुम्भ मेला निधि से कराना उचित रहेगा। पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि मेला अवधि में यह मार्ग आवागमन का मुख्य मार्ग होता है,

इस कारण प्रशासन इसे तुरंत सही कराये जिससे कुम्भ मेले में यात्रियों, वाहनों के दवाब का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री अमित गुप्ता, समाजसेवी संजय वर्मा, दिनेश शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, रूपेश शर्मा आदि समेत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *