खटीमा और मसूरी के शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी

Uttarakhand
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 1 सितम्बर। राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा और मंसूरी में शहीद हुए आंदोलनकारियों को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के सदस्यों ने प्रेमनगर आश्रम के निकट अग्रसेन घाट पर गंगा में दीपदान कर व पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता भीमसेन रावत ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा और मसूरी में हुए गोलीकांड में कई आंदोलनकारी शहीद हो गए थे।

लेकिन आज के उत्तराखंड के हालात शहीदों के योगदान और उनकी आत्मा पर कुठाराघात कर रहे हैं। समिति के जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी ने कहा कि भ्रष्ट जनप्रतिनिधियों की कारगुजारी के चलते शहादतों से मिले उत्तराखंड राज्य की छवि खराब हो रही है। भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद ने आम मूल उत्तराखंडी के हकों को चुरा लिया है। समिति के जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट ने कहा कि अलग राज्य की मूल अवधारणाएं अब दम तोड़ने लगी हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के केंद्रीय संयोजक महेश गौड़, आरएस मनराल, बलबीर सिंह नेगी, जगमोहन सिंह नेगी, रामदेव मौर्य, राजेश गुप्ता, नत्थी लाल जुयाल, आनंद सिंह नेगी, भीमसेन रावत, दलबीर पोखरियाल, जेपी बडोनी, सूर्यकांत भट्ट, साधना नवानी, कमला पाण्डे, बसंती पटवाल, कमला ढोढिंयाल, यशोदा भट्ट, राधा बिष्ट आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *