किसानों की अनदेखी कर रही है केंद्र सरकार-राहुल चौधरी

Politics
Spread the love

राम नरेश यादव

हरिद्वार, 25 जून। उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री राहुल चौधरी ने कहा है कि भारत कृषि प्रधान देश है और केंद्र सरकार कृषि एवं कृषकों की अनदेखी कर संविधान के विरुद्ध कार्य कर रही है। बहादराबाद में प्रस्तावित टोल प्लाजा पर अनशनरत किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए राहुल चैधरी ने कहा कि देश के किसान ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक को अपने देश की सड़कों पर चलने का अधिकार है।

लेकिन केंद्र सरकार गरीबों के लिए बनाई गई सड़कों से व्यापार कर आम जनता का शोषण कर रही है। भाजपा सरकार की नीतियों की भत्र्सना करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने जिन सड़कों को आम जनता के यातायात के लिए बनाया था। भाजपा ने उनका व्यवसायीकरण कर दिया है। जिससे आम जनता की तकलीफ हो रही है। किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष विकास राजपूत ने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि भाजपा पंूजीपतियों की सरकार है।

जो चंद उद्योगपतियों के इशारे पर कार्य कर देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की मांगों को तत्काल स्वीकार नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में किसान भाजपा नेताओं को गांव में घुसने नहीं देंगे। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने किसान कांग्रेस के नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव राष्ट्रहित के कार्य किए हैं। लेकिन वर्तमान सरकार संविधान विरोधी है। जिसका किसान डटकर मुकाबला करेंगे।

धरने को समर्थन देने वालों में चैधरी रकम सिंह, सचिन चौधरी, विकेश शर्मा, इंद्रजीत सिंह टिंकू, गुलजार राजपूत, चमन लाल शर्मा, महकार सिंह, अकील अहमद, गुलशन रोड, रामधन आर्य, रामपाल सिंह, मुफ्ती मासूम, विक्की अंकुर, चैधरी रविंदर सिंह धामा तथा अश्वनी प्रधान सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *