विडियो :-कुम्भ कोरोना टेस्ट घोटाले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया हरकी पैड़ी पर उपवास

Politics
Spread the love

राहत अंसारी

सिटिंग जज से जांच कराने की मांग की

हरिद्वार, 25 जून। कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड जांच घोटाले के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सुभाष घाट पर उपवास किया। प्रदेश अध्यक्ष के उपवास में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोविड टेस्ट फर्जीवाड़े मामले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है। राज्य सरकार की नाक के नीचे यह घोटाला हुआ है और सरकार अधिकारियों की जांच समिति बनाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।

सरकार को मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह भाजपा सरकार का कुंभ मेले का पहला घोटाला सामने आया है। जिसकी परतें खुलने शुरू हो गई हैं। मामले में भाजपा सरकार ने लीपापोती शुरू कर दी है। यदि जांच में कोई भी कोताही या लीपापोती की गई तो कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि और भी कई घोटाले धीरे-धीरे सामने आने वाले हैं। कुंभ मेले में करोड़ों रुपए से बनाया आस्था पथ जुआरियों, शराबियों तथा अवैध धंधा करने वालों की ऐशगाह बन गया है।

मेला अधिकारी का ड्रीम प्रोजेक्ट एक ही बरसात में स्वागत द्वार धराशाही हो गया है। यदि और भी कोई घोटाला सामने आता है, तो कांग्रेस उसकी तरह तक जाएगी तथा भाजपा सरकार के घोटालों को जनता के सामने उजागर करेगी। प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर करें। सरकार जनता से तमाम टैक्स के माध्यम से वसूले गए पैसे को भारी कमीशन लेकर ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है। सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल, जसपुर विधायक आदेश चौहान, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, पूर्व लोकसभा सांसद डा.महेंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक रंजीत रावत, सूरवीर सिंह सजवान, राजेंद्र साह, राजकुमार सिंह, तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक रामयश सिंह, मेयर अनीता शर्मा, विजय सारस्वत, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संजय किशोर अध्यक्ष देहरादून, देहरादून जिला अध्यक्ष लालचंद शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे, यशवंत सैनी, गरिमा मेहरा दसौनी, रवि कशयप, प्रदीप चैधरी, शुभम अग्रवाल, सतपाल ब्रह्मचारी, शैलेंद्र सिंह, नईम कुरैशी, गुलबीर सिंह, रफी खान, दिनेश वालिया, राजेश रस्तोगी, राजवीर सिंह, महेश राणा, भीम सिंह पवार, रोहतास सैनी, बालेश्वर सिंह, सीपी सिंह, बलजीत सिंह, प्रताप सिंह, प्रियवृत सिंह, सतीश कुमार, जटाशंकर श्रीवास्तव, रश्मि चैधरी, अशोक शर्मा , कलीम खान, अंजू द्विवेदी, यशपाल सिंह, बीना कपूर, सपना सिंह, नीलम शर्मा, जितेंद्र सिंह, शशी झा, अंजू मिश्रा, संजय सैनी, सोहेल कुरेशी, सुंदर सिंह मनवाल, हिमांशु बिल्जवाड़, सुनील अरोड़ा,कमलेश रमन, आकाश बिरला, वरुण बालियान, शिव कुमार जोशी, हरजीत सिंह, पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद अनुज सिंह, आशीष गोस्वामी, अमरदीप रोशन,रमणीक सिंह, डा.समीर सिंह, राजीव गौड़, विकास सिंह, दीपक जखमोला, संजीव प्रधान, साधु राम चैहान, जबर सिंह चैहान, राहुल गहलोत, मधुकांत गिरी, सुनील सिंह, हिमांशु नंबरदार, अनिल भास्कर, इं.रविबहादुर, नितिन तेश्वर, शुभम जोशी, कैलाश प्रधान, आशीष सैनी, आदेश सैनी अमरीश रस्तौगी, ताहिर हसन, डा.मेहरबान आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *