विडियो:-कुमांऊ में भी जल्द गठित होगा व्यापार मण्डल-चौधरी

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 17 अगस्त। कुमांऊ के उधम सिंह नगर व नैनीताल जिले में व्यापारी उत्थान यात्रा में सम्मिलित होकर लौटे प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रैस को जारी एक बयान मे बताया कि दोनो जनपदांे मे प्रदेश व्यापार मण्डल को व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग दिया है और जल्दी ही दोनो जिलो में व्यापार मण्डल का गठन किया जाएगा। चैधरी ने कहा कि कुमांऊ मे भी व्यापार पुरी तरह टूट गया है और सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। यदि जल्दी ही सरकार ने व्यापारियों को आर्थिक सहायता नहीं दी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जाएगा। चैधरी ने कहा की कुमाऊँ का भी ज्यादा काम यात्री पर ही निर्भर है और 21 मार्च से अब तक यात्री के आने का कोई मतलब ही नहीं है और अभी भविष्य मे भी अभी यात्री नहीं आएगा। ऐसे में छोटा और मध्यम व्यापारी तो पूरी तरह बर्बाद हो रहा है।

सरकार तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सह्ययता करे व मार्च से दिसम्बर तक के बिजली, पानी के बिल व बच्चों के स्कूल की फीस माफ की जाए। चैधरी ने कहा कि व्यापारियों ने हर संकट मे देश की सरकारों का साथ दिया है। आज व्यापारी खुद संकट मे है तो सरकार को व्यापारियों की दशा समझनी चाहिए। भविष्य मे जब फिर से बाजार चलेंगे हम फिर भी देश के साथ खड़े होगे और आज जो पार्टी व्यापारियों का साथ देगी। भविष्य मे व्यापारी भी उसके साथ खड़े होगे नहीं तो जल्दी ही व्यापारी वो आंदोलन चलाएँगे। जिसकी कल्पना नहीं की होगी क्योंकि जब कोई सड़क पर आ जाता है तो उसके पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *