क्या कांग्रेस हाईकमान करेगा पदों के चयन पर पुनर्विचार,पढे खबर

Politics
Spread the love

तनवीर

दलित एवं मुस्लिम नेताओं को उचित सम्मान दिया जाए:- सीपी सिंह

दलित एवं मुस्लिम नेताओं की नाराजगी दूर करना है पार्टी के लिए शुभ संकेत :-तीर्थ पाल रवि

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदों के चयन पर सवाल उठ रहे हैं कांग्रेस एवं दलित नेता सीपी सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस कमेटी में दलित नेताओं की उपेक्षा की गई है दलित नेताओं को पार्टी में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया है

पार्टी के प्रति निष्ठा इमानदारी से अपना योगदान देने वाले दलित नेताओं को कांग्रेस कमेटी में कोई सम्मान नहीं दिया जाना कमेटी के चयन पर सवाल खड़े कर रहा है।सीपी सिंह ने कहा कि रात दिन दलित नेता कांग्रेस की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देते चले आ रहे हैं।

दलित समाज का चुनाव में भरपूर इस्तेमाल भी होता है। दलित एवं मुस्लिम नेता कांग्रेस पार्टी मे पुराने समय से ही निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं देहरादून,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर एवं नैनीताल में दलित एवं मुस्लिमों की संख्या चुनाव मे विशेष स्थान रखती है। सीपी सिंह ने केंद्रीय एवं राज्य नेतृत्व से अपील करते हुए कहा कि दलित एवं मुस्लिम नेताओं को पार्टी में उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।उन्होंने हाईकमान से भी गुहार लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कमेटी में दलित एवं मुस्लिम नेताओं को सम्मान दिया जाना चाहिए।

2022 के विधानसभा चुनाव में दलित एवं मुस्लिम समाज निर्णायक भूमिका निभाएगा। सीपी सिंह ने यह भी बताया कि विचार मंथन शिविर में दलित एवं मुस्लिम नेताओं को राजनीतिक अधिकार देने के लिए गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अब तक राज्य के शीर्ष नेताओं द्वारा कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है। दलित युवा नेता तीर्थ पाल रवि ने कहा कि पदों के चयन पर भेदभाव पूर्ण नीति अपनाई गई है दलित एवं मुस्लिम कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित भावना से सहयोग करने वाले नेताओं को कोई सम्मान ना दिया जाना,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चयन पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि दलित एवं मुस्लिम नेता कांग्रेस कमेटी में शामिल नहीं किए गए हैं। सतीश कुमार ,रोशन लाल, बालेश्वर सिंह, सतीश दुबे, सुशील पेगोवाल ,अरविंद प्रधान ,श्यामसुंदर प्रधान के अलावा मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेताओं को भी कांग्रेस कमेटी में उचित सम्मान नहीं दिया गया है।

सीपी सिंह एवं तीर्थ पाल रवि दोनों दलित नेताओं का कहना है कि हाईकमान को कांग्रेस कमेटी के चयन पर पुनर्विचार करना चाहिए। 2022 का चुनाव के मध्य नजर दलित एवं मुस्लिम समाज की नाराजगी को दूर करना ही कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *