चोरी की वारदातों के खुलासे की मांग को लेकर श्रमिक यूनियनों ने किया कोतवाली के सामने प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 जुलाई। भेल परिसर में हो रही चोरी की वारदातों के खुलासे की मांग को लेकर भेल श्रमिक यूनियनों ने रानीपुर कोतवाली के सामने प्रदर्शन कर किया। प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए और कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन के दौरान बीएमकेपी के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि भेल उपनगरी में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। चोर बेख़ौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। लेकिन पुलिस आज तक किसी भी वारदात का खुलासा नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया जाए।

एचएमएस यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा कि भेल अस्पताल से लेकर भेल स्टेडियम रोड तक आसामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता हैऐसे आसामाजिक तत्वों पर भी पुलिस प्रशासन अंकुश लगाये। एचईडब्लयूटीयू के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि 3 जुलाई और 5 जुलाई को छह घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ऐसा लगता है कि चोरों के मन मे पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है और वह बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। भेल उपनगरी में फायरिंग एवम चाकूबाजी की वारदात भी लगातार हो रही है। जिससे भेल कर्मचारियों एवम उनके परिजनों में भय का माहौल है।

कभी भी उनके साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इसलिए पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए उपनगरी में हो रही सभी आपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाना चाहिये जिससे कर्मचारी एवम उनके परिजन भय मुक्त वातावरण में रह सके। प्रदर्शन में अमित चौहान, आशुतोष चौहान, प्रेमचंद्र सिमरा, राधेश्याम सिंह, रवि कश्यप, राकेश मालवीय, बलवीर रावत, आशुतोष चौहान, अरविंद मावी, प्रह्लाद चौहान, कुमुद श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, अजीत परमाल सिंह, घनश्याम यादव, नवीन कुमार, रितेश्वर कुमार, हरद्वारी लाल, मनोज कुमार, अमित चौहान, मणि तिवारी, पवन कुमार, गगन वर्मा, राजकुमार, अमित गोगना, सचिन चौहान, राधेश्याम सिंह, शशिकान्त, सचिन चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *