तनवीर
हरिद्वार, 24 अगस्त। समाजसेवी ललित नैय्यर को हरिद्वार बॉस्केटबॉल एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन में हुई बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन संजय चतुर्वेदी ने एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर ललित नैय्यर को बधाई और शुभकामनाएं दी। एसोसियेशन के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि ललित नैय्यर पूर्व से ही एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं और संयुक्त सचिव पद रहे हैं।
ललित नैय्यर की नियुक्ति से हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन को नई ऊर्जा मिलेगी और निकट भविष्य में राज्य स्तरीय बड़ी प्रतियोगिताएं हरिद्वार में संपन्न होगी। संजय चतुर्वेदी ने बताया कि 17, 18, 19 व 20 अक्टूबर को ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल चौंपियनशिप इनडोर का आयोजन प्रेम नगर आश्रम किया जाएगा। जिसमें देश की प्रमुख 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिनमें इंडियन एयर फोर्स, पंजाब पुलिस, रेड आर्मी, आय कर, राजस्थान पुलिस, इंडियन रेलवे, ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, सर्विसेज आदि प्रमुख होंगी।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए बास्केटबॉल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों की 6 सितंबर को बैठक आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि विकास गर्ग को जिला चेयरमैन एवं रवि बजाज को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मनदीप ग्रेवाल ने भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान योगेश शर्मा, तकनीकी चेयरमैन आलोक चौधरी, अविनाश झा, इंद्रेश गौड,़ गगन यादव, रवि बजाज, अर्पित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।