कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी स्व.इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 13 जून। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथी पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। मायापुर स्थित यूनियन भवन में स्व.इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इंदिरा हृदयेश ने अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गरीब मजदूरों की आवाज बुलंद करने के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि संगठन क्षमता की धनी स्व.इंदिरा हृदयेश का पार्टी के प्रति योगदान कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजबीर सिंह और पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि स्व.इंदिरा हृदयेश के बताए मार्ग पर चलते हुए पार्टी की मजबूती और समाज की सेवा में योगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पार्षद राजीव भार्गव, सोहेल कुरेशी, रियाज अंसारी, महावीर वशिष्ठ, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, पुनीत कुमार, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चैहान, अमित नौटियाल, तुषार कपिल, विमल शर्मा साटू, जतिन हाण्डा, सोम त्यागी, नईम कुरैशी, इरफान अंसारी, रफी खान, अथर अंसारी, चैधरी करतार सिंह खारी, तसलीम कुरैशी, प्रशांत शर्मा, मनोज जाटव, अशोक गुप्ता, राकेश गुप्ता, बिंदेश गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, शुभम जोशी, यशवंत सैनी, प्रदीप त्यागी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *