भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 13 जून। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा के नेतृत्व में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसान पगड़ी पहनाकर अभिनंदन व स्वागत किया और पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई, एमएसपी कानून के तहत किसानों को राहत दिलाने के साथ राज्य की कृषि उत्पादन मंडी समितियों द्वारा किसान सेस विकास बढ़ोतरी व मंडी शुल्क बढ़ाकर अनाज, फल, सब्जी की जमाखोरी व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए किसानों और प्रशासन की संयुक्त समितियों के गठन, गन्ना किसानों की बकाया राशि के शीघ्र भुगतान आदि मांगे शामिल हैं।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र के किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाएं बनायी जाएं और निरंतर विचारों का आदान प्रदान किया जाए। फाउंडेशन के प्रवक्ता अरुण शर्मा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र की सेब, आडू, खुमानी, बादाम और मैदानी क्षेत्र की गन्ना, धान जैसी उपज को राष्ट्रीय कृषि बाजार के माध्यम से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा कि किसानों को मंडियों के माध्यम से फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। सरकार को किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की मांगों पर सहानुभूति से विचार कर योजना बनाने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रभारी अनिल शर्मा, रमेश चैहान, अजय वर्मा, राजेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चैहान, रणजीत सिंह, नितेश वर्मा, चिरंजीवी सहगल, इरशाद अहमद, मेहताब, दीपक थपलियाल, हिमाचल से आए दौलतराम, मोहन चैहान, देवेंद्र सिंह, शमशेर चैहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *