हरीश रावत के करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 3 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दौरान हरिद्वार सीट पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाने वाले आधा दर्जन से ज्यादा नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। भूपतवाला स्थित चेतन ज्योति आश्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करवाकर सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं में कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री राजेश रस्तोगी, हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके ओएसडी रहे पुरुषोत्तम शर्मा, और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा व मेयर चुनाव लड़ चुके चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे दीपक जखमोला, हरिद्वार में कांग्रेस के स्तंभ रहे स्व.पारस कुमार जैन के पुत्र तोष जैन, पुत्रवधू मोनिका जैन, सत्यनारायण शर्मा शामिल हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि बीजेपी की रीति नीति से प्रभावित होकर वो पार्टी में शामिल हुए हैं।

हरीश रावत से नाराजगी के सवाल पर उन्होंने हरदा को पिता तुल्य बताया और कहा कि हरीश रावत से उनकी कोई व्यतिगत नाराजगी नहीं है। राजेश रस्तोगी ने हरीश रावत पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश रावत द्वारा कांग्रेस में परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे कार्यकर्ता अपने आपको आहत महसूस कर रहे हैं। स्वामी ऋषिश्वरानंद ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण में भाजपा के योगदान को देखते हुए उन्होंने भाजपा से जुड़ने का फैसला किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस समय कांग्रेस में असंतोष है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर विपक्ष के नेता लगातार भाजपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीट जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चैहान, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश, कोठारी महंत जसविंदर सिंह, बाबा हठयोगी, महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी, स्वामी प्रबोधानंद, स्वामी राममुनि, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी दिनेश दास, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी, आकाश भाटी, संजीव चैधरी, विदित शर्मा, सुनील सेठी सहित बड़ी संख्या में संत और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है। ऐसे में उनके करीबी नेताओं का भाजपा में जाना कांग्रेस के साथ ही हरीश रावत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *