पुस्तकालय ढूंढने निकले कांग्रेसियों को पुस्तकालय में भरा मिला पशुओं का चारा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 20 दिसम्बर। विधायक निधि से बनाए गए पुस्तकालयों को तलाश करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शिवलोक कालोनी स्थित पुस्तकालय में पशुओं का चारा भरा मिला। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में विधायक निधि से विभिन्न कालोनियों में बनाए गए पुस्तकालयों को ढूंढने के लिए भगतसिंह चौक से शिवलोक कालोनी तक पैदल मार्च निकाला।

इस दौरान शिवलोक कॉलोनी में मंदिर के साथ बने पुस्तकालय में पशुओं का चारा भरा मिला। जिस पर अशोक शर्मा ने कहा कि 20 साल में स्थानीय विधायक ने कोई कार्य नहीं किया। विधायक निधि से बनाए गए पुस्तकालय बच्चों का भविष्य बनाने के बजाए गाय-भैंसों का भविष्य बना रहे हैं। भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का कार्य कर रही है। जिसमें स्थानीय विधायक भी शामिल है। जिस पुस्तकालय में बच्चों के लिए पुस्तकें होनी चाहिए उस पुस्तकालय में जानवरों का चारा और जानवर बंधे हुए हैं।

यह बेहद शर्म की बात है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि 20 साल से विधायक हरिद्वार की जनता के साथ छल कर रहे हैं। लेकिन इस बार हरिद्वार की जनता किसी झांसे में नहीं आने वाली है।

स अवसर पर पार्षद कैलाश भट्ट, पार्षद प्रतिनिधि तासीन, अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, संगम शर्मा, सुमित भाटिया, राजकुमार ठाकुर, नकुल माहेश्वरी, नावेज अंसारी, जेपी सिंह, दीपाली त्यागी, अनिल भास्कर, वसीम सलमानी, संदीप कुमार, सोनू अमन, इमरान, राशिद, कैश खुराना, उज्जवल वालिया, विशाल गुप्ता, अमित रस्तोगी, रईस ठेकेदार, पराग मिश्रा, बिट्टू, दीप सिंह, अमित राजपूत, राव फरमान, विकास चैहान, करण सिंह राणा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *