श्रावण मास में भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं भगवान शिव-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 11 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया है। शिविर के माध्यम से कांवड़ मेले के दौरान शिव भक्तों को भोजन, नाश्ता आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
चरण पादुका मंदिर स्थित मंशेश्वर महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक कर शिविर का शुभारंभ करने के बाद विश्व कल्याण तथा सभी सुख व समृद्धि की प्रार्थना करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्रावण मास शिव भक्ति को समर्पित है। श्रावण में भगवान शिव की पूजा-व्रत, रुद्राभिषेक, सोमवार व्रत एवं पंचामृत से अभिषेक करने की विशेष महत्ता है। श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है। श्रावण में शिव पूजन जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। रुद्राभिषेक करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और ग्रह दोष दूर होते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि ध्यान और श्रद्धा से किया गया रुद्राभिषेक विशेष फलदायक होता है। दूध, दही, घी, शहद और मिश्री अथवा गंगाजल से पंचामृत तैयार कर भगवान शिव का अभिषेक करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि आस्था, संयम और समर्पण का भाव हो तो साधारण व्रत और जलाभिषेक से भी शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि शिव तत्व को अपनाकर जीवन में संयम, सेवा और साधना को आत्मसात करें।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि कांवड़ सेवा शिविर के माध्यम से सवेरे से रात तक कांवड़ लेने आने वाले भक्तों को नाश्ता, भोजन व पेजयल उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *