तनवीर
हरिद्वार, 16 नवम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 बाइक बरामद हुई हैं। आरोपियों ने नशे व आवारागर्दी के चलते बाइक चोरी का धंधा अपनाया था। आरोपियों पर पूर्व में भी वाहन चोरी के दर्जनो मामले दर्ज हैं और कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की घटनाआंे पर रोक लगाने के एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान लकसर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के सामने पानी की टंकी के पास से मुराद पुत्र मुर्तजीम निवासी गाडोवाली थाना पथरी व अमित पुत्र मोहर सिंह निवासी पीपली लकसर को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों दोस्त है और नशे व आवारा गर्दी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर लक्सर व हरिद्वार क्षेत्र से मोटर साइकिलों चोरी कर बेच देते है। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशांदेही पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे अस्पताल के सामने खण्डर मे छिपाकर रखी गयी 8 मोटर साईकिल बरामद की गई।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसआई विपिन कुमार, एसआई आशीष भट्ट, हेडकांस्टेबल शमशेर खां, राजपाल, विनोद कुमार, कांस्टेबल नवीन चन्द, वीरेन्द्र, सुरेश चौहान, होमगार्ड इमरान शामिल रहे।


