महंत लोकशदास ने ऋषिकेश मे किया राशन किट का वितरण

Uttarakhand
Spread the love

प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 27 मई। ब्रह्मलीन श्रीमज्जदगद्गुरू स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज व उनकी माता ब्रह्मलीन गेली बाई की स्मृति में कोरोना काल में संकट का सामना कर रहे गरीबों को ऋषिकेश में राशन किट का वितरण किया गया। हरियाणा के झज्जर जिले के दुजाना गांव के निवासी रहे ब्रह्मलीन श्रीमज्जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य व उनकी पालनहार माता ब्रह्मलीन श्रीमती गेली बाई की स्मृति में गांव में कोरोना किट वितरित करने वाले मनमोहन मल्होत्रा ने दोनो महान् विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धा जताते हुए कोरोना काल में भोजन को लाचार हो रहे गरीब व जरुरतमंद लोगों में राशन किट का वितरण कराया। मल्होत्रा परिवार की ओर से ऋषिकेश के पहाड़ी इलाकों में जाकर भोजन का वितरण ऋषिकेेश स्थित श्री जगन्नाथ धाम की मूल गद्दी के गद्दीनशीन महंत लोकेशदास ने किया।

इस दौरान जरुरतमंद लोगों को पांच किलो आटा, दो किलो दाल, दो किलो चावल व एक किलो चीनी की एक किट भेंट की गई। किट वितरण के दौरान गद्दीनशीन महंत लोकेशदास ने बताया कि ब्रह्मलीन श्रीमज्जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य व उनकी माता श्रीमती गेलीबाई ने ताउम्र गरीब व जरुरतमंद लोगों के परोपकार के लिए कार्य किया। अब उन्हीं की स्मृति में उनके परिवारों द्वारा देश पर आए इस संकट की घड़ी में परोपकार के उद्देश्य से ही पहले गांव दुजाना में कोरोना कवच किट और अब गुरु गद्दी क्षेत्र में राशन किट वितरित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *