तनवीर
श्री महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हरिद्वार :-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बघम्बरी पीठ के पीठाधीश्वर श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज का प्रयागराज मे संदिग्ध परिस्थितियों में निधन। श्री महंत नरेंद्र गिरी के निधन के पश्चात हरिद्वार धर्मनगरी के संतो मे शोक की लहर दौड़ गई। श्री महंत नरेंद्र गिरी हिंदू धर्माचार्य के रूप में प्रसिद्ध थे। राम मंदिर निर्माण आंदोलन में अग्रिण भूमिका निभा चुके हैं। हरिद्वार कुंभ मेले को संपन्न कराने में भी विशेष स्थान रखते थे।उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद धर्म नगरी के संतों में भी चर्चा बनी हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री मंहत नरेन्द्र गिरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि “अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के असामयिक निधन की सूचना से स्तब्ध हूं ।”
” परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं उनके शिष्य एवं स्नेही जनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।”
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने श्री महंत नरेंद्र गिरी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।